इसके अलावा हमारे देश की करेंसी की कमजोर होना है क्योंकि दूसरे देशों की करेंसी हमारे भारतीय रुपए से ज्यादा मजबूत है।
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं जैसे कि हमने आईफोन 13 का 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल को भारत से खरीदते हैं तो हमें 79,900 रुपये पढ़ेंगे।
लेकिन इसे आप अमेरिका से खरीदेंगे तो आपको 799$ में मिल जाएगी जो की करीब 58,725 rupay होते हैं,
यहां पर आपको 21,175 रुपये का अन्तर दिख रही है। यह अंतर हमारे देश में इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स और हमारे देश की कमजोर currency होने के कारण है।
इससे आईफोन की कीमत कम हो की है लेकिन फिर भी उनके पार्ट्स का इंपोर्ट ड्यूटी उतना ही रहता है।