Truecaller ने 20 September को rebranding किया है।
जिसमें application के logo और Icon बदल दिया है।
इसी दौरान कंपनी ने Search Contacts नाम का features लाया है।
इसकी मदद से user Call करने वाले को तीन category में पहचान पाएंगे।
पहला जो व्यक्ति अभी अभी नाम change किया है उसे नीले रंग की स्ट्रिप से पहचान पाएंगे।
दूसरा जिसमें लोग कई बार अपने नाम को बदल चुके होंगे उसे आप पीले रंग की स्ट्रिप से पहचान पाओगे।
और तीसरा जिसमें एक हफ्ता में तीन से ज्यादा बार अपने नाम को बदल चुका होगा उसको लाल कलर के हिस्ट्री पर दिखाई देगा।
Truecaller के CEO ने कहा है कि हम सभी के Communication को सुरक्षित रखेंगे।
पीटीआई के अनुसार ट्रूकॉलर का यूजर बेस पूरे वर्ल्ड में 356 मिलियन के आसपास है।
ट्रूकॉलर यह सभी features को लाकर लोगों को Scam से बचना चाहते हैं।