Server kya hai? – server कितने प्रकार के होते हैं? जानिए संपूर्ण जानकारी हिंदी में|

Spread the love

क्या आप जानते हैं, जो कुछ हम search करते हैं? उसे किसके द्वारा मैनेज किया जाता है, कुछ भी सर्च करते हैं? वह तो अवेलेबल हो जाता है।

लेकिन इसके पीछे बहुत कुछ प्रोसेस होती है। जिसे शायद ही आपको पता होगी उसी में के एक प्रोसेस के बारे में आज हम बात करेंगे जिसका नाम server है।

जिसके बिना इंटरनेट पर सर्च करना और उससे जानकारी हमारे पास उपलब्ध होना लगभग नामुमकिन है। बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि server kya hai ? तो आइए जानते हैं सबसे पहले सर्वर क्या है?

Server kya hai? ( what is server in hindi)

Server वह कंप्यूटर प्रोग्राम है जो किसी सॉफ्टवेयर या मशीन से request आने का इंतजार करता है। और रिक्वेस्ट आने पर प्रोसेस करके उस रिक्वेस्ट करने वाले को जानकारी उपलब्ध कराता है।

एक server यूजर के बीच डाटा, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर रिसोर्सेज को शेयर करता है। एक example से समझते हैं। इससे आपको clear हो जाएगा। जैसे कि मान लो हमें इंटरनेट से पंजाबी song download करना है।

तो हम सिंपली सर्च इंजन के सर्च बार पर पंजाबी song सर्च करेंगे। फिर उसके बाद पंजाबी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे लिंक आ जाएंगे। तो यह कैसे हुआ? पंजाबी सॉन्ग किसी ने सर्वर पर डाला और हम सच बार-बार पंजाबी सॉन्ग सर्च किया तो इंटरनेट ने हमें पंजाबी सॉन्ग का link दिखाया।

तो आपके मन में सवाल आएगा कि सरवर एक स्टोरेज का काम कर रहा है तो हमारा कंप्यूटर भी एक स्टोरेज है। तो क्या वह एक सरवर का काम कर रहा है जी हां वह भी एक सरवर है। लेकिन वह लोकल सर्वर है जिसका access सिर्फ आप ही कर सकते हैं।

मतलब आपके कंप्यूटर में रखा पंजाबी सॉन्ग आप ही सुन सकते हैं। और कोई दूसरा किसी और डिवाइस से access नहीं कर सकता है। ऐसे ही फेसबुक की बात करें तो आप अपना फोटो फेसबुक के सरवर में डालते हैं तो आपके फ्रेंड अपने मोबाइल से आपके फोटो को देख कर सकता है।

तो आप इतने example से सर्वर क्या है जान गए होंगे तो अब चलते हैं सरवर कैसे काम करता है।

Server कैसे काम करता है?

जैसे कि मैंने ऊपर फेसबुक का उदाहरण दिया सेम वैसी ही है लेकिन एक और example से अच्छी तरह से समझ जाओगे। जैसे कि हम अपनी वेबसाइट में फोटो वीडियो ऑडियो को डालते हैं।

तो वहां सरवर में से हो जाता है जिसे हम hosting भी कहते हैं। अगर कोई हमारे वेबसाइट को सर्च करता है तो इंटरनेट उसे सर्वर तक ले जाता है। और सर्वर उससे स्टोर डाटा से ढूंढ कर जानकारी को सर्च करने वाले को दे देता है। तो इस तरह से server काम करता है।

लेकिन क्या आपको पता है, सरवर के प्रकार भी होते हैं? क्योंकि इंटरनेट पर कई प्रकार के कार्य होते है और हर काम के लिए अलग-अलग सरवर होते हैं तो चलिए server के प्रकार को भी जान लेते हैं।

Server के प्रकार

1.web server

Web server एक ऐसा program है। जो HTTP(Hypertext Transfer Protocol) का use करता है, जो users के लिए उन files को serve करता है जो web pages को बनाते हैं।

2.mail server

Mail server भी server का प्रकार है। यह एक computer system है जो Email भेजता है और प्राप्त करता है Mail server network में एक Application या computer है। जिसका एकमात्र उद्देश्य एक virtual post office के रूप में कार्य करना है।

3.file server

File server सिर्फ और सिर्फ files को store करने के लिए काम में आता है, network का कोई भी user files और data को file server पर store कर सकता है।

4.cloud server

Cloud server भी कई प्रकार के होते हैं और हर cloud server किसी विशेष कार्य के लिए बनाया जाता है। cloud server का एक बहुत ही अच्छा example है vps यानी virtual private server जिसमें आप किसी भी software को instal करके run कर सकते हैं।

5.print server

Print server एक या एक से ज्यादा network printers को manage करता है, print server एक ऐसा device है जो एक network पर printer को client computer से connect करता है, यह computer से print Jobs को except करता है और को उपयुक्त printer पर भेजता है।

यह सरवर के प्रकार है अब आपको यह बताएंगे आगे जिसे आप हर जगह सुनते रहते हैं जिसका नाम है server down जी हां आपने सही पढा है, मैं इसी का बात कर रहा हूं। दोस्तों ऑनलाइन काम के दौरान server down यह जरूर सुना होगा लेकिन आपके मन में यह सर्वर डाउन क्या है? यह जरूर आया होगा तो आइए जानते हैं सर्वर डाउन कैसे होता है?

Server down कैसे होता है?

सर्वर डाउन तब होता है जब किसी सर्विस प्रोवाइडर के पास उसके limitation से ज्यादा visitors आ जाते हैं। जैसे कि किसी सरवर के पास RAM कम है और website या सर्विस प्रोवाइड करवाई जा रही है उसमें ज्यादा चीजें प्रोसेस कर रही है और वहां ज्यादा लोग सर्विस प्राप्त करने के लिए आ रही है तो सरवर की रैम कम हो जाती है जिसके कारण सभी लोगों को सर्विस प्रोवाइड नहीं की जा सकती है जिससे एयर जैसी प्रॉब्लम आ जाती है जिससे सरवर डाउन होना कहते हैं। सर्वर डाउन कई वजह से भी होती है।

Server down के कारण

1.Operating system crashes

2.Network problem

3.Applications crashes

4.Power failure

तो दोस्तों आप समझ गए है। ना सर्वर डाउन क्या होता है। यदि आप खुद का सर्वर बनाना चाहते हैं तो वह भी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वेब सर्वर कैसे बनाए जाते हैं।

Web server कैसे बनाए जाते हैं?

दोस्तों अपना खुद का server बनाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा दिए हुए स्टेट वह को फॉलो करके अपने लैपटॉप और सिस्टम को server में बदल सकते हैं।

Step1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Xampp software को डाउनलोड करें और डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।

Step 2. यहां पर जो warning आएगी उसे ok कर दीजिए।

Step 3. अब यहां पर जो select components का ऑप्शन है उसमें किसी को भी unmark ना करें और जिस drive में इसे इंस्टॉल करना है वह folder select करें।

Step 4. अब next पर क्लिक करे अब Installation process complete होने के बाद यह आपके device में install हो जाएगा।

Step 5. जब यह Install हो जाएगा तो इसके बाद Xampp का control panel open होगा जिसके बाद आपको apache और mysql start करना है। इस प्रोसेस के बाद आपका कंप्यूटर सर्वर के तौर पर ready हो जाएगा। अब जब आप browser में local host type करेंगे तो Xampp का पेज ओपन होगा।

Step 6. यदि आप अपना custom indexed पेज लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस drive में जाना होगा। जिसमें अपने Xampp Install किया था। जिसके बाद c:\Xampp\Htdocs में जाए और एक नया फोल्डर बनाएं किसी भी नाम से फोल्डर बनाएं।

Step 7. अब notepad की help से उस फोल्डर में Index.Html Name की फाइल बनाएं। इसमें आप जो चाहे वह लिख सकते हैं। इसके बाद ब्राउज़र में Http://Localhost/Files ओपन कर लीजिए।

Server के फायदे

Server users के साथ विश्वास बनाए रखता है।

सरवर की मदद से कई कंप्यूटरों पर काम किए गए प्रोजेक्ट को एक स्टोरेज में रख सकते हैं।

एक server आपके कंपनी के नेटवर्क को सुरक्षित रखता है।

एक सरवर की मदद से आपके Data को वायरस से बचाया जा सकता है।

डाटा को एक सरवर पर एकत्रित होने के वजह से दोबारा backup लेने में आसानी होती है।

Server की मदद से एक प्रोजेक्ट में ही कई सारे लोग काम कर सकते हैं।

Conclusion

मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जितने भी आपने सुना है server kya hai और सरवर डाउन कैसे हो जाता है इन सभी प्रश्न का जवाब उदाहरण से समझाया तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल कैसा लगा आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं तो दोस्तों पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|


Spread the love