देश में आईसीसी विश्व कप आयोजन किया जा रहा है जहां पर
अलग-अलग स्टेडियम पर विश्व के अलग-अलग देश के खिलाड़ियों को बुलाकर यहां पर खेल खिलाया जा रहा है।
जहां पर हर स्टेडियम पर नेटवर्क लगा हुआ है इसी नेटवर्क के मामले में जियो ने एयरटेल
और वोडा आइडिया को डाउनलोड के मामले में पीछे कर दिया है।
ओपन सिग्नल एक इंटरनेट स्पीड की क्वालिटी चेक करने वाली कंपनी है जो इन नेटवर्क की स्पीड को चेक किया।
जहां पर डाउनलोड के मामले में जिओ ने 61.5 एमबीपीएस की स्पीड पर टॉप करी है।
वहीं पर एयरटेल कंपनी की नेटवर्क का 30.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर
और 17.7 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडा आइडिया कंपनी के नेटवर्क स्पीड रहा है।
जहां पर जिओ की 5G स्पीड एयरटेल की 25.5 स्पीड को हराकर टॉप रही है।
वहीं पर एयरटेल की स्पीड 277.5 एमबीपीएस की स्पीड बताई जा रही है।
लेकिन वोडा आइडिया की 5G नेटवर्क अभी तक नहीं आई है तो उनकी स्पीड यहां पर नहीं बताई गई है।