ROM kya hai – जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

Rom kya hai: जैसे कि भगवान ने हमारे मस्तिष्क को बनाया है। ताकि लम्हे, चीजें, यादें, को हमारे दिमाग में स्टोर कर सकें। और जरूरत पड़ने पर उसे यूज कर सकें। वैसे ही कंप्यूटर के वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर तो बनाया है।

साथ ही कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए एक memory भी बनाई है और इसे ही मेमोरी कहा जाता है। कंप्यूटर में program data और information को स्टोर करने के लिए मेमोरी की जरूरत होती है।

ताकि हम जब भी कंप्यूटर से एक ही डाटा को बार-बार मांगे तो मेमोरी में से उस डाटा को निकाल कर हमें दे सकें। वैसे तो कंप्यूटर में कई प्रकार की मेमोरी होती है।

लेकिन आज हम ROM मेमोरी के बारे में जाने वाले हैं आखिर ROM kya hai? और काम कैसे करता है? और यह कितने प्रकार का होता है? तो आइए सबसे पहले जानते हैं रोम क्या होता है?

ROM kya hai?

ROM को Read only memory कहा जाता है। rom केवल डेटा को read करने के लिए होती है। यह एक चिप के रूप में कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगाई जाती है।

यह डाटा को स्थाई रूप से मतलब परमानेंटली डाटा को स्टोर करती है। ROM एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी होती है जैसे कि कंप्यूटर सिस्टम में पावर सप्लाई बंद हो जाती है।

तू रूम अपने cheap में स्टोर हुए डाटा को नहीं खोती है रोम वो मेमोरी है। जिसमें कंप्यूटर के निर्माण के समय कंप्यूटर को स्टार्ट करने वाले प्राथमिक प्रोग्राम सेटिंग होती है।

जो कंप्यूटर को बूट करने में मदद करती है। बूटिंग कंप्यूटर को शुरू करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। स्टोर किए गए प्रोग्राम परिवर्तित और नष्ट नहीं होती है उन्हें केवल रीड किए जा सकते हैं।

इसीलिए यह मेमोरी रीड ओनली मेमोरी कहलाती है। ROM में स्टोर प्रोग्राम BIOS जैसे basic input output system कहां जाता है ROM का प्रयोग कंप्यूटर में firmware software को store करने के लिए क्या जाता है।

firmware software को उस समय स्टोर किया जाता है जिस समय इसके हार्डवेयर जैसे कीबोर्ड हार्ड ड्राइव वीडियो cards इत्यादि चीजें को फैक्ट्री में बनाई जाती है।

इसीलिए इसे हार्डयर को चलाने वाले सॉफ्टवेयर कहते हैं firmware software ROM मैं इंस्टॉल किया जाता है जिसमें डिवाइस को एक दूसरे के कम्युनिकेट और interact करने के लिए instructions मौजूद रहते हैं।

रोम का उपयोग कंप्यूटर के साथ-साथ अन्य बुनियाद इलेक्ट्रॉनिक जैसे वाशिंग मशीन, डिजिटल वॉच, टीवी, वीडियो गेम, रोबोट इत्यादि में किया जाता है कंप्यूटर में ROM के अलावा सेकेंडरी मेमोरी का भी प्रयोग किया जाता है।

RAM जिसे रेंडम एक्सेस मेमोरी कहा जाता है


Spread the love