भारत 6G एलायंस' लॉन्च हुआ, 4 से 6 हफ्ते के अंदर होगा चीप फैक्ट्री शिलान्यास
2030 तक दो फेज में पूरा होगा काम
टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि आज 'भारत 6जी अलायंस' (B6GA) के नाम से एक संस्था तैयार की गई है। यह जल्द ही देश में 6G नेटवर्क के लिए टेस्टिंग शुरू करेगी।
देश में 5G की 2.70 लाख साइट तैयार
भारत 6G टेक्नलॉजी में 200 से ज्यादा पेटेंट प्राप्त कर चुका है। ये एलायंस भारत को 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी और मैनुफैक्चरिंग में अग्रणी योगदान करने वाला देश बनने में सक्षम बनाएगा।
6G में कितनी स्पीड मिलेगी?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि 6G की इंटरनेट स्पीड 5G से 100 गुना ज्यादा हो सकती है। यानी करीब 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड।
6G शुरू होने से लोगों की जिंदगी में क्या कुछ बदल जाएगा?
1.मेट्रो और दूसरी गाड़ियों को बिना ड्राइवर आसानी से ऑपरेट करना संभव होगा।
2.वर्चुअल रियलिटी और रोबोट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ेंगी।
3.हमारे बीच ‘साइबॉर्ग’ और ‘ब्रेन कंप्यूटर’ जैसी टेक्नोलॉजी होगी। ये टेक्नोलॉजी सीधे हमारे शरीर से जुड़ी होगी।’
दिसंबर 2024 तक देश में बनने लगेगी सेमीकंडक्टर चिप
वैषणव ने कहा, 'सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री के लिए पहले ही गुजरात में भूमि आवंटित हो चुकी है। उम्मीद है कारखाने का शिलान्यास समारोह अगले 4 से 6 सप्ताह में होगा।
5 कंपनियों को चिप डिजाइन के लिए मंजूरी मिली
वैष्णव ने यह भी कहा कि सरकार की डिजाइन-लिंक्ड इंसेन्टिव (DLI) स्कीम के तहत 5 कंपनियों को मंजूरी दी गई है।
माइक्रोन भारत में 6,758 करोड़ रुपए निवेश करेगी
इस तरह चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत सरकार सहित कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।